औरंगाबाद : गोह में व्यापार मंडल चुनाव के लिए अध्यक्ष पद से 1 तो सदस्य के लिए 7 ने भरा पर्चा

0
IMG-20221016-WA0030

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय में रविवार को काफ़ी गहमागहमी दिखीं, वक्त था व्यापार मंडल चुनाव नामांकन का जो आज से शुरू हो गया है, जिसका मतदान चार नवंबर को होने हैं। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया तो वही कार्यकारिणी सदस्य के लिए सात सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव एवं कार्यकारणी सदस्य के प्रथम पक्ष के लिए पिछला वर्ग से मन्जय कुमार, सामान्य वर्ग के लिए रीता देवी, सतीश शर्मा वहीं द्वितीय पक्ष के अति पिछड़ा वर्ग से अनिरुद्ध प्रसाद “अनल” एससी-एसटी वर्ग से शिवपूजन पासवान, पिछड़ा वर्ग से सुदर्शन प्रसाद, सामान्य वर्ग के लिए सूर्यदेव सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।


नामांकन के दौरान एआरओ कौशल किशोर, किशोर कुमार,धनंजय मिश्रा, संजीव कुमार, गणेश चंद्रवंशी,फुलदेव कुमार, दिवाकर शर्मा, संजीत कुमार मिश्रा व निरंजन कुमार नामांकन के लिए नियुक्त किए गए हैं। नामांकन के दौरान थानाध्यक्ष शमीम अहमद एवं दरोगा एमपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किए गए थे।

गौतम उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed