औरंगाबाद : राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन बीडीओ को सौपा

0

औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टंडवा के राशन डीलर बेबी देवी लाo3N98 के खिलाफ शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह को सौंपा है । ज्ञापन में बताया गया कि राशन डीलर राशन वितरण में धांधली कर रहे हैं। डीलर के द्वारा कालाबाजारी करते हुए लोगों को गेहूं, चावल कम दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि राशन डीलर द्वारा समय पर राशन का वितरण भी नहीं किया जाता है। ग्रामीणों द्वारा कम राशन दिए जाने का विरोध करने पर राशन डीलर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। वही दिए ज्ञापन में बताया कि बेबी देवी द्वारा इस भीषण अकाल में सितम्बर 22 का राशन घोटाला कर दिया गया है। हम सभी गरीब जनता जब राशन मांगने जाते है तो बेबी देवी पति कुलदीप प्रसाद डॉट के भगा देते है और कहते है कि राशन मुख्यमंत्री देंगे। राशन विक्रेता बेबी देवी एवं पति कुलदीप प्रसाद कहते है कि हर जगह अफसर को पैसा देना पड़ता है और जहां जाना है जाइये और लड़ने पर उतर आते है।

एम ओ साहब से बात करने पर कहते है की सालो भर राशन मिलता रहेगा क्या। पूर्व में भी डीलर के द्वारा राशन का घोटाला किया गया है। वही ग्रामीणों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी,खाद्य आपूर्ति मंत्री बिहार सरकार को भेजने की बात कहि। वही ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई एवं जांच कराने की मांग की। इस सम्बन्ध में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी।

संदीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *