औरंगाबाद:सूर्य रथयात्रा को लेकर पर्यटन विकास केंद्र की बैठक,कई प्रतिमाओं के स्थापना के साथ शुरू होगा रथ यात्रा
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में समाजसेवा का दायित्व निभा रही एक समाजसेवी संस्था देव पर्यटन विकास केंद्र की एक बैठक देव स्थित रानी तालाब काली मन्दिर के प्रांगण में सम्म्पन्न हूई।बैठक की अध्यक्षता अपिश्वर सिंह ने की।संचालक समाज सेवी पिन्टु साहिल ने कहा की पिछले चार वर्षों से देव में सूर्यजन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सूर्यरथ यात्रा का आयोजन देव पर्यटन विकास केन्द्र के तत्वाधान में होता आ रहा है।ईस वर्ष भी रथ यात्रा का आयोजन 28 जनवरी को होगा।
देव पर्यटन विकास केन्द्र के अध्यक्ष श्री उदय सिंह ने कहा की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर 20 जनवरी से ही देव किला के पास श्री मद्भागवत कथा का आयोजन 28 जनवरी तक होगा।बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की देव के रानी तालाब काली मन्दिर में माँ काली, कार्तिकेय,शनी एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा 24,25,26एवं 27जनवरी को शुभ मुहूर्त में होगा।सभी लोगों विचार किया की सूर्यनारायण रथ यात्रा की तैयारी शुरू कर ईस बार धुम धाम से सूर्यनारायण रथ यात्रा का आयोजन होगा।
बैठक मे देव पर्यटन विकास केंद्र के सचिव श्री कंचन जी,पुरुषोतम पाठक,शशी मालाकार,रणधिर चँद्रवंशी, विशाल राज,राजेश कश्यप,अमृत कुमार वर्मा,सचिन सिंह,गुलशन कुमार,नन्दलाल जी,शिवम कुमार,पवन पांडेय,अपिश्वर सिंह,बलराम सिंह,गौतम कुमार,मणिष आदि उपस्थित थें।