औरंगाबाद :राष्ट्रीय लोक अदालत, की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों से मिल रहा सहयोग संतोषप्रद-जिला जज

0
IMG-20221015-WA0093
Magadh Express :औरंगाबाद  जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 12 नवम्बर  को आयोजित होन वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आज जिला जज श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने प्राधिकार के सचिव के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह साल का अन्तिम राष्ट्रीय लोक अदालत है अतः यह सभी मायने में यादगार होनी चाहिए तथा निष्पादन में अपने पुराने सभी रिकाॅर्ड को तोड़ेगा। जिला जज ने यह भी बताया कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विभागों से सहयोग लिया जा रहा है जिसमें सबसे पहले डाक विभाग के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को घर घर तक पहुॅचाने के लिए लगाया गया है इसके साथ-साथ जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा भी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु विभिन्न प्रचार साधनों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर बड़े-बड़े होडिंग लगाया गया है, साथ ही बैनर, पम्पलेट के साथ-साथ जिले के प्रत्येक प्रखण्ड, पंचायत तथा अन्य स्थलों को अच्छादित करने के उदेश्य से प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

 जिससे इस बार के राष्ट्रीय लोक अदालत को अभूतपूर्व बनने का पुरी आसार है। इसके साथ ही बैंक, मापतौल विभाग, बिजली विभाग, दूरभाष, श्रम इत्यादि विभागों के द्वारा भी राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निष्पादन हेतु लोगों से सम्पर्क स्थापित कर वादों के निष्पादन के लिए कहा गया है साथ ही सम्बन्धित समस्त विभागों को यह निदेशित किया गया है कि किसी तरह की कठिनाई की निदान एवं अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु प्रतिदिन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अथवा कार्यालय से सम्पर्क स्थापित रखें ताकि समय से पहले हर कार्रवाई पुरी हो जाए।

  जिला जज द्वारा यह भी बताया गया कि इस बार विधि संघ के अधिवक्ताओं का भी भरपुर सहयोग प्राप्त होगा साथ ही  अधिवक्ता संघों के साथ बैठक कर निदेशित किया गया है कि वे पक्षकारों से सामान्जस स्थापित कर उन्हें अपने वादों के निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करने हेतु प्रेरित करें ।उन्होंने यह भी कहा कि आप मुवक्किलों के सबसे नजदीक रहते हैं और आपके द्वारा उन्हें प्रेरित करने पर इसका परिणाम भी साकारात्मक होगा। जिला जज द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अपने-अपने न्यायालय से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिन्हित करते हुए निष्पादित कराने का आदेश भी दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर अबतक की सारी गतिविधियों पर कार्रवाईयों पर जिला जज द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed