मिशन- 60 डेज के अंतर्गत औरंगाबाद सदर अस्पताल के प्रगति की निगरानी स्वयं कर रहे हैं जिलाधिकारी
Magadh Express :बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए मिशन 60 डे नामक पहल की शुरुआत की है. सात सितंबर से छह नवंबर की अवधि के लिए निर्धारित ऐसे मिशन के तहत औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराए जा रहे हैं कार्यों के प्रगति की विभिन्न स्तरों पर समीक्षा की जा रही है.
राज्य मुख्यालय राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना की टीम ने पिछले दिनों दौरा कर प्रगति की समीक्षा की गई. साथ ही साथ जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा भी नियमित समीक्षा की जा रही है. इस क्रम में गुरुवार को जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल औरंगाबाद का भ्रमण किया गया. सिविल सर्जन डीपीएम, उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ जिला योजना पदाधिकारी, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. बिहार मेडिकल एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड, पटना के कार्यपालक अभियंता को नव निर्माण एवं रिनोवेशन का कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी स्तर से पहल के आलोक में एनटीपीसी के सौजन्य से 250 केवीए का जनरेटर सेट सदर अस्पताल में लगाया जा रहा है. पोषण पुनर्वास केंद्र के प्ले एरिया के ऊपर बृहद शेड नए सिरे से लगाया जा रहा है. अस्पताल परिसर में आंतरिक रोड का निर्माण कराने के साथ-साथ अन्य कार्य कराए जा रहे हैं. इसी प्रकार बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सर्विस लिमिटेड, पटना द्वारा अस्पताल के बाहरी एवं अंदुरुनी उखड़े हुए प्लास्टर ठीक कराते हुए रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. अस्पताल के छात्रों से पानी का रिसाव ना हो इसलिए एपीपी सीट लगाया जा रहा है. शौचालय, नाली, प्रकाश व्यवस्था पर विशेष कार्य किया जा रहा है.
जिला पदाधिकारी द्वारा वैकल्पिक रास्तों को ठीक कराने, जल निकासी की उचित व्यवस्था करने, लो वोल्टेज की समस्या को ठीक कराने, लूज हैंगिंग वायर को बदलने, आउटडेटेड पोस्टर हटाकर नए पोस्टर एवं आइईसी मेटेरियल लगाने, नगर परिषद के स्तर से म्युनिसिपल वेस्ट का नियमित उठाओ कराने का निर्देश दिया गया था. कार्य योजना के अनुसार कार्य हो रहा है किंतु और तेजी लाकर निश्चित समय सीमा में कार्य को पूरा करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया.
इस क्रम में सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद एवं डीपीएम डॉ कुमार मनोज द्वारा प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा गया कि निर्धारित समय सीमा में बेहतर से बेहतर कार्य करते हुए राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया जाएगा.