औरंगाबाद :[गोह प्रखंड की तीन ख़बरें ]कैंसर पीड़ित को सहयोग कि जरूरत,गायिका नीशा उपाध्याय व गायक गोलू राजा का गोह में होगा आगमन,अवैध विद्युत चोरी के मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के मलहद पंचायत स्थित नान्हो बीघा गांव निवासी अरबिंद यादव को पटना के चिकित्सक डॉ राजदेव प्रसाद ने लिवर कैंसर बता दिया है। अरविंद के बहनोई विजय यादव के आग्रह पर दादर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश शर्मा नान्हो बीघा जाकर पीड़ित व्यक्ति से मिलकर सहयोग करने का आश्वासन दिया है।अरबिंद के पिता राजेंद्र ने रोते रोते वेंकटेश शर्मा से कहा कि दो साल पहले मेरे छोटे पुत्र अनुज कुमार कि मृत्यु बिजली करंट लगने से हो गई थी अब हमारे बड़े लड़के कि ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। राजेंद्र ने बताया कि उनके पास जमीन भी नहीं है कि अपने बच्चे का इलाज करवा पाए। राजेन्द्र यादव ने रोते रोते कहा कि छोटे बेटे कि मृत्योपरांत जो मुआवजा राशि मिलनी थी वह भी अभी तक नहीं मिल पाया है ताकि दूसरे लड़के का इलाज करवा पाए। अबतक बहुत से नेताओं ने सहयोग करने का आश्वासन भी दिया लेकिन अब फोन तक नहीं उठाते हैं। वेंकटेश शर्मा ने अपने सामर्थ्यानुसार हर तरह का मदद करने का आश्वासन दिया है। वहीं समाज के सामर्थ्य लोगों को आगे बढ़कर मदद करने की अपील किया है।
गायिका नीशा उपाध्याय व गायक गोलू राजा का गोह में होगा आगमन
प्रखंड मुख्यालय के अंदर बाजार स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा की सफल समापन के बाद प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करती रही है। पूजा समिति के सदस्यों ने इस बार सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका नीशा उपाध्याय व गायक गोलू राजा को बुलाया है। जानकारी देते हुए पूजा समिति के संयोजक सह गोह पैक्स अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने बताया कि 16 अक्टूबर की शाम गायिका नीशा उपाध्याय व गायक गोलू राजा अपने गीतों के साथ-साथ भोजपुरी लोक संगीत की सुंदर प्रस्तुति देंगे।
अवैध विद्युत चोरी के मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गोह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से विद्युत चोरी कर विद्युत का उपयोग करने वाले के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत कनीय अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में गठित धावा टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के सोहलपुरा गांव में माधव कुमार के घर में छापेमारी कर 71 हजार 935 रुपए एवं सोहलपुरा मोड़ पर स्थित नितीश कुमार पर 21 हजार 354 रुपए की विद्युत का उपयोग कर राजस्व की चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि कनीय अभियंता सूरज कुमार के बयान पर अलग-अलग कांड संख्या दर्ज किया गया है।