औरंगाबाद :लक्ष्मी पूजा व दो दिवसीय नाटक के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर रामपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कांडी स्थित सार्वजनिक सोखा बाबा मंदिर परिसर में आगामी दिपोत्सव पूजा 2022 को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। पूजा समिति अध्यक्ष वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रौशन कुमार सिंह व नाट्य कला के डायरेक्टर कृष्णा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान इस वर्ष पूजा को कैसे सफल बनाया जाए इस पर बिस्तार से चर्चा किया गया।

अध्यक्ष ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य नाटक के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ना है। रंगमंच को नई दिशा प्रदान करना और इसके लिए एक परिवेश का भी निर्माण करना है। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सर्वसम्मति से एक सलाहकार व निगरानी समिति भी बनाया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धन की देवी मां लक्ष्मी पूजा धुम धाम से मनाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा के अवसर पर दो दिवसीय नाटक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नाट्य कला के निर्देशक कृष्णा सिंह के द्वारा नाटय पुस्तक का चयन कर सभी कलाकारों को अभीनय की योगयता निरधारीत कीया गया। साथ ही निर्देश जारी करते हुए सभी पात्रो को अपने अपने कार्यो में जुट जाने पर जोर दिया। ग्रामीण कलाकारों को नाटक के सफल मंचन में जुट जाने तथा हर रोज रिहर्सल के माध्यम से रियाज करने की बात कही।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण कलाकारों के द्वारा लक्ष्मी पूजा के दिन सामाजिक नाटक कानून और रिसता का मंचन किया जाएगा वहीं दूसरे दिन वीर रस से ओतप्रोत अल्हा खण्ड नाटक बहोरन का व्याह का सफल मंचन होगा। बैठक में प्रेम तीवारी, शिवपूजन सिंह,उमेश तिवारी, सुरेंद्र तिवारी,राम पूजन सिंह,संजू तिवारी,सुनील सिंह,भीम तिवारी, संजय सिंह,देव पूजन सिंह,शशी सिंह,अमीत कुमार सहित अन्य कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *