औरंगाबाद : मनवादोहर मे करंट से मौत के बाद आश्रितों की मदद के लिए आगे आये ग्रामीण,चंदा इकट्ठा कर की आर्थिक मदद

0

संजीव कुमार —

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत ले मनवादोहर मे करंट से एक युवक की मौत के बाद मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद के लिए ग्रामीणों ने सराहनीय पहल की है।जिसमें ग्रामीणों ने आश्रितों को 36000 हजार रूपये का चंदा इकट्ठा कर आर्थिक मदद की है।बताते चलें कि, दो दिन पूर्व मनवादोहर निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र अमरेश सिंह की मौत विद्युत करेंट की चपेट में आने से उस समय हो गयी थी जब वो अपने खेत पर फसल देखने जा रहा था।मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार से था जो किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।उसके मौत के बाद उसके घर की आर्थिक स्थिति और भी बेहद नाजुक हो चुका है।घर की ये हालत देख दक्षिणी उमगा पंचायत के दर्जनों गाँव के लोग गुरुवार को एक बैठक कर उसके घर वालों को आर्थिक मदद करने का संकल्प लिया।

पंचायत समिति प्रतिनिधि सह जाप नेता विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव के प्रयास से गांव के ग्रामीणों ने यथा संभव आर्थिक मदद की। विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव ने कहा कि मनवा दोहर गांव निवासी नागेश्वर सिंह भोगता के पुत्र अमरेश सिंह भोक्ता की विद्युत करेंट से मौत गत मंगलवार को हो गई थी। वह अत्यंत गरीब हैं। उसके मौत के बाद परिजनों को भरण पोषण के लिए अब संकट की स्थिति और। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एक दूसरे की सहयोग से मृतक के आश्रितों को 36000 रूपये प्रदान किया गया हैं। ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि आगे भी पीड़ित परिजनों को यथासंभव मदद मिले।

उन्होंने कहा कि, अमरेश की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ हुआ। यदि विभाग समय पर वर्षो पहले लगाएं गए तारों की समय के साथ मरम्मत कराएं तो शायद विद्युत से होने वाले अनहोनी से बचा जा सकता है।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार साव,पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि माथुरा सिंह भोगता,रामध्यान सिंह,विजय सिंह,महेन्द्र सिंह,नंदू सिंह,शिवध्यान सिंह,भवन पासवान,प्रमोद सिंह,रंजय कुमार,रामजीत सिंह,अशोक कुमार आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *