औरंगाबाद :नवीनगर में कुआं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत,तो रफीगंज मेंभी दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत
संदीप कुमार
Magadh Express :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के जनकपुर पोखरा के एक कुएं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान जनकपुर पोखरा निवासी प्रवेश राम के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति कुंए के पास बैठे थे। इसी दौरान वह अंसतुलित होकर कुएं में गिर गए, जिससे तेज आवाज आई। शोर सुनकर ही आसपास के लोग दौड़कर कुएं के पास पहुंंचे। लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचे और व्यक्ति को कुएं से बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने यूडी के दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण कुएं के पास जमा हो गए। कुएं से उक्त व्यक्ति को निकलने का प्रयास किया गया, लेकिन पानी के बहुत नीचे चले जाने से निकालने में देर हुई। जिसके बाद व्यक्ति को निकलने के बाद अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के लट्टा पंचायत के ग्राम बनाही निवासी उमा देवी उम्र 60 साल पति केदार मिस्त्री की मिट्टी के दीवार गिरने से उसके अंदर दब गई जिससे उनकी मौत हो गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामकेश प्रसाद पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया और कहा कि मै इस परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं और सरकार से 4 लाख मिलने वाली सहायता राशि दिलवाने का प्रयास करूंगा। यह बहुत गरीब परिवार से हैं और इनको भरण पोषण करने के लिए ही अब सोचना पड़ेगा। सरकार को चाहिए कि उचित मुआवजा दी जाए ताकी परिवार वालों को सही से भरण पोषण किया जा सके। ये अपने पिछे तीन लड़की को छोड़ कर चली गई है।परिजनों का रो रो कर बहुत बुरा हाल है। इस मौके पर वार्ड सदस्य धीरज कुमार गुप्ता उर्फ मोदी एवं सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद रहे।