औरंगाबाद:देव में भारी बारिश,जर्जर सड़कें हुई जलमग्न

0
IMG-20221004-WA0077

Magadh Express :-मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नवरात्रि में बारिश , मेघ गर्जन,और बारिश की सूचना के बाद औरंगाबाद जिले में दशहरा फीका नजर आने लगा है । देव प्रखंड में महाष्टमी,महानवमी के पावन अवसर पर बारिश होने से पूरा माहौल जहां खुशनुमा हो गया है वहीं सड़को पर जलजमाव और कीचड़ से आम जनता को परेशानी हो रही है ।

देव गोदाम स्थित मुख्य चौक पर जलजमाव से गोदाम सूर्यकुण्ड सड़क,गोदाम से केताकी जाने वाली सड़क सहित गोदाम से अंबा जाने वाली सड़क पर भारी कीचड़ और जलजमाव से आने जाने वाले छोटे वाहनों और पैदल यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।वहीं कार्तिक छठ मेला 2022 को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर सड़क निर्माण विभाग और नगर पंचायत को भी सड़क सुदृढ़ करने की बात कही थी लेकिन उसका असर अभी नहीं दिखाई दे रहा है ।

स्थानीय लोगो में मुकेश कुमार सिंह,रवि पाण्डेय, रमेश कुमार,विपिन कुमार,संतोष कुमार ने कहा कि अभी दुर्गापूजा में बारिश होने के कारण इतना समस्या है की पैदल चलना मुश्किल है ,जबकि दीपावली,कार्तिक छठ सहित बड़ा बड़ा महापर्व अभी आने वाला है ,स्थानीय लोगो के साथ साथ श्रद्धालुओ को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है ।

देव गोदाम से लेकर पातालगंगा मोड तक सड़क में बड़े बड़े गड्ढे है और जलजमाव के कारण अक्सर दुर्घटना होते रहती है , इस सड़क में एक यदि छोटा वाहन भी आ जाता है तो दूसरे वाहन को साइड लेने में काफी दिक्कत होती है । सड़क खराब रहने के कारण कुछ महीनो पूर्व देव के बनभौरी में एक की मौत हो गई थी जबकि पिछले सप्ताह में भी सिमरी मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में एक वार्ड सदस्य की मौत हो गई थी , दोनो मौत की वजह खराब सड़क ही बताया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed