औरंगाबाद:प्रिंटिग प्रेस में प्रत्याशियों का लाखो का माल फंसा,ताबड़तोड़ बज रही फोन की घंटी
Magadh Express :-बिहार में 10 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चुनाव के मतदान को लेकर आज माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जहां राज्य निर्वाचन आयोग के अगले आदेश पर प्रत्याशियों और मतदाताओं की निगाहें टिकी है।वहीं एक खबर यही है कि जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी तक प्रिंटिंग प्रेस का भी काम ठप हो गया है ।लोकल स्तर के प्रिंटिंग प्रेस के एक मालिक के अनुसार अधिकतर बैनर ,पोस्टर,पैंपलेट इत्यादि जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी तक के प्रिंटिंग प्रेस की मदद से बैनर पोस्टर इत्यादि का काम चल रहा था ।
एक एक प्रिंटिंग प्रेस से लाखो रुपए का ऑर्डर दिया गया था ।आधा से अधिक माल मार्केट में आ चुका है लेकिन लाखो रुपए का माल अभी भी फंसा हुआ है ।प्रत्याशियों के फोन के बाद जहां काम रोक दिया गया है वहीं अगर चुनाव टल जाता है या पुनः फिर से चुनाव की घोषणा होती है तो उसका लाखो रुपए का कारोबार घाटा में चला जाएगा ।
वहीं एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक का कहना है कि पटना में काम कर रहे प्रिंटिंग प्रेस जिला और लोकल स्तर पर प्रिंटिंग प्रेस पर पैसा को लेकर दबाव बना सकते है ।यदि ऐसा होता है तो या तो प्रत्याशियों को पेमेंट करना पड़ सकता है या लोकल स्तर के प्रिंटिंग प्रेस को भी भुगतान करना पड़ सकता है ।वहीं खबर है की मीडिया हाउस में एक एक अपडेट लेने के लिए प्रत्याशियों की घंटी लगातार बज रही है वहीं प्रत्याशी और उनके समर्थक सहित मतदाता भी हर एक अपडेट के लिए अपने अपने सोर्स के पास लगातार मोबाइल की घंटी बजा रहे है ।