औरंगाबाद :विद्यालय आवंटित करते हुए 3 अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र

मगध एक्सप्रेस :-बिहार सरकार , शिक्षा विभाग , बिहार , पटना के द्वारा छठे चरण अन्तर्गत जिला परिषद माध्यमिक / उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2019 हेतु निर्गत दिशानिदेश के आलोक में द्वितीय समव्यवहार अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि दिनांक 28.09.2022 को जिला परिषद औरंगाबाद में नियोजन पत्र का वितरण किया गया ।
द्वितीय समव्यवहार में चयनित कुल 06 शिक्षक अभ्यर्थियों में से उपस्थिति एवं प्राप्त सहमति के आधार पर अनुसूची 2 के अनुसार विद्यालय आवंटित करते हुए 03 अभ्यर्थियों को जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री आशीष कुमार सिन्हा के द्वारा नियोजन पत्र का वितरण किया गया । नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम को शिक्षक नियोजन इकाई में प्रतिनियुक्त शिक्षक श्री अनिल कुमार सिंह , शशि प्रकाश वर्मा , मो ० सरवर हुसैन एवं कलेन्द्र कुमार कान्त ने पूरी सजगता से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया ।