औरंगाबाद :सिन्हा कॉलेज में रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का अगला चरण संपन्न

0
रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद के सेहत केंद्र के प्रांगण में जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का अगला चरण सफलतापूर्वक क्रियान्वित हुआ। प्रतियोगिता में पटना से आए क्वीज मास्टर, बिहार स्टेट ऐड्स कन्ट्रोल सोसायटी के असीम कुमार झा रेड रिबन क्लब के राहुल सिंह ने दक्षता पूर्वक संचालित किया।कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज से प्रोफेसर गायत्री सिंह ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में सिन्हा कॉलेज के एनएसएस एवं सेहत केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी निहारिका कुमारी, सेहत केंद्र के प्रभारी डॉ संजीव रंजन के सफल नेतृत्व में कार्यक्रम का समापन हुआ। क्विज प्रतियोगिता के ब्रांड एंबेसडर एनएसएस स्वयं सेवक अंकित शर्मा एवं प्रिया मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। क्विज प्रतियोगिता के 2 प्रतिभागी प्रीति कुमारी,ओमप्रकाश का चयन प्रमंडल स्तर पर हुआ। क्विज प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों, विजेताओं , शिक्षक पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में राहुल राज बुशरा प्रवीण सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम संचालन में विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मौके पर सभागार विद्यार्थियों से खचाखच भरा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed