औरंगाबाद :नरकपी सरकारी विद्यालय मे बच्चों की दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था से गदगद हुए जिलाधिकारी,बताया -सभी विद्यालय मे हो इसी पद्धति से पढ़ाई

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय नरकपी मे बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के हुनर से औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल काफी प्रभावित हुए।उन्होंने इसके लिए जहाँ शिक्षकों की प्रशंसा की तो वहीं इसी पद्धति से सभी विद्यालयों मे पढ़ाये जाने की बात कही।बताते चलें कि, औरंगाबाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,जिला सहायक समाहरता सह सहायक दण्डाधिकारी आई एस टॉपर शुभम कुमार,डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह,डीएफओ तेजस जयसवाल राजकीय मध्य विद्यालय नरकपी पहुंचकर वहां की गतिविधि एवं बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था एवं पद्धति के बारे मे विस्तार से जानकारी लिया।इस दौरान पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर बारीकी से निरीक्षण किया और पाया कि, यहाँ शिक्षकों के द्वारा बिना दबाव दिये खेल खेल मे बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हैँ।विद्यालय मे बच्चों की संख्या लगभग तीन सौ है और शिक्षकों की संख्या आठ है।

सभी शिक्षक चेतना सत्र के सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बच्चों को प्यार से खेल,तस्वीर व मानचित्र के माध्यम से वो सारी चीजें देते हैँ जो किताबों मे होती है।इस विद्यालय के शिक्षकों की यह सोंच होती है कि, बच्चों पर किसी प्रकार दबाव ना हो और ना ही उनके मस्तिष्क मे नकारात्मक विचार पैदा हो।बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान हो ताकि उनका मन वर्ग मे लग सके।आज के दौर मे बच्चे खेल के प्रति अधिक आकर्षित होते हैँ।इसी खेल पद्धति को इस विद्यालय के शिक्षकों ने पढ़ाई से जोड़कर बच्चों को प्रैक्टिकल रूप से गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैँ।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षक बीरेंद्र कुमार और अमरेश कुमार से बात कर जानकारी ली।जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि,यह पद्धति बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ है।उनकी यह चाहत है कि, जिले के सभी विद्यालयों मे इसी पद्धति से बच्चों को पढ़ाया जाए ताकि बच्चे स्वतंत्र होकर सकारात्मक सोंच के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें।इससे ना सिर्फ बच्चों मे संस्कार का सृजन होगा बल्कि उनका भविष्य उज्जवल होगा।विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ जिला पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों ने फोटो खींचवाई।विद्यालय मे शिक्षकों के इस तरह के कारगर गतिविधि को देखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने प्रशंसा की और साथ बैठकर मिड डे मील का लुफ्त उठाया।