भारत में जल्द शुरू हो सकती है 5जी सेवा , बढ़ सकता है 4जी का टैरिफ प्लान
भारत में करीब 2 साल तक 5जी की टेस्टिंग के बाद अब कुछ ही महीनों के बाद देशवासियों को 5जी की सेवा मिलनी प्रारम्भ हो जाएगी । भारत में 5जी नेटवर्क की सुविधा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है । भारत में 5G टेलीकॉम सर्विसेज शुरू होने से पहले 4G के टैरिफ में बढ़ोतरी की भी आशंका जताई जा रही है और ये माना जा रहा है कि 4G के टैरिफ में बढ़ोतरी की जा सकती है। क्रिसिल रेटिंग्स, नोमुरा और गोल्डमैन साक्स का अनुमान है कि 2022 में कंपनियां 30% तक टैरिफ बढ़ाएंगी। इसके बाद 5G के लिए प्रीमियम टैरिफ वसूलेंगी।
बीते सोमवार को खत्म 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 1.5 लाख करोड़ रुपए की बोलियां लगाई गईं। 5G स्पेक्ट्रम में बड़े निवेश को देखते हुए क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान है कि कंपनियां 5G सेवाओं के लिए अलग-अलग दाम वसूलेंगी।
बीते सोमवार को खत्म 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 1.5 लाख करोड़ रुपए की बोलियां लगाई गईं। 5G स्पेक्ट्रम में बड़े निवेश को देखते हुए क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान है कि कंपनियां 5G सेवाओं के लिए अलग-अलग दाम वसूलेंगी। | |
भारत में 5G टेलीकॉम सर्विसेज शुरू होने से पहले 4G के टैरिफ में बढ़ोतरी की जा सकती है। क्रिसिल रेटिंग्स, नोमुरा और गोल्डमैन साक्स का अनुमान है कि 2022 में कंपनियां 30% तक टैरिफ बढ़ाएंगी। इसके बाद 5G के लिए प्रीमियम टैरिफ वसूलेंगी।
क्रिसिल के मुताबिक, 5G सर्विसेज का इस्तेमाल 4G टैरिफ के ऊपर प्रीमियम पर निर्भर करेगा। इसीलिए यह पक्का करने के लिए कि लोग बड़े पैमाने पर 5G अपनाएं, कंपनियां 4G सेवाओं का टैरिफ बढ़ा सकती हैं। नोमुरा ग्लोबल मार्केट रिसर्च का भी अनुमान है कि कंपनियां 1.5GB प्रति दिन वाले 4G प्लान्स के टैरिफ पर 30% तक प्रीमियम वसूल सकती हैं।
टेलीकॉम कंपनियां 5G पर प्रीमियम टैरिफ वसूलेंगी
नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘शुरुआती तौर पर प्रीमियम ग्राहक (जिनके पास 15,000 रुपए से ज्यादा के स्मार्टफोन हैं) 5G सेवाएं सब्सक्राइब करेंगे। ऐसे में हमारा अंदाजा है कि टेलीकॉम कंपनियां 5G पर प्रीमियम टैरिफ वसूलेंगी।’ उधर गोल्डमैन साक्स ने एक नोट में कहा है, ‘हमारा पहले से अनुमान रहा है कि 2022 के अंत तक टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर टैरिफ बढ़ाएंगी। हमारी राय में यह इस सेक्टर में आय वृद्धि का अगला पड़ाव साबित होगा।’
भारत मे में 5G सर्विसेज की शुरुआत अक्टूबर-नवंबर या साल के आखिर तक कॉरपोरेट और प्रोफेशनल्स जैसे चुनिंदा यूजर्स के लिए 5G सर्विसेज शुरू होने की संभावना है। आम लोगों तक ये सेवाएं पहुंचने में 2-3 साल लग सकते हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की मानें तो शुरुआत में 13 शहरों में 5G सर्विस मिलेगी जिनमें बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, गांधीनगर, जामनगर, मुंबई, अहमदाबाद और चंडीगढ़ जैसे शहर शामिल हो सकते हैं । हालांकि, यह जानकारी फिलहाल नहीं है कि कौन-सा ऑपरेटर सबसे पहले 5G सर्विस शुरू करेगा । जहां तक बात 5G तैयारी की है, तो Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन आइडिया) तीनों ने ही 5G स्पीड टेस्ट कर लिए हैं ।
4जी के मुकाबले ज्यादा होगी टैरिफ
5जी के खर्चे पर अभी तक चीजें तय नहीं हुई हैं । यानी इसका प्लान कितने का होगा और 1 GB डेटा के लिए कितने रुपये देने होंगे । ये सब अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन इसकी कीमत काफी हद तक 4G प्लान्स की तरह ही होगी । इसमें आपको कोई प्रीमियम चार्ज नहीं देना होगा । हां, इसकी कीमत 4G के मुकाबले ज्यादा जरूर होगी ।