औरंगाबाद :आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान का पांच पंचायतो में देव बीडीओ ने किया निरिक्षण

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में 26, 27 एवं 28 मई 2025 को विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी पंचायत सरकार भवनों एवं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। साथ ही, पात्र लाभार्थियों के घर-घर जाकर भी कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह जाए।

प्रखंड विकास पदाधिकारी देव प्रखंड अंकेशा यादव ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए पात्रता इस प्रकार है. जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड और आधार कार्ड है, वे आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र हैं।70 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए केवल आधार कार्ड ही पर्याप्त है।अभियान की प्रगति एवं व्यवस्था का निरीक्षण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, देव द्वारा 26 मई को पाँच पंचायतों – भवानीपुर, बेधनी, बेधना, बनुआ एवं बरंडारामपुर – का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया, लाभार्थियों की भागीदारी एवं संचालित व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।यह अभियान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप, हर पात्र व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।