रोहतास:पहलगाम हमले को लेकर सासाराम सहित कई जगहों में निकला कैंडल मार्च

Magadh Express:- जम्मू काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में आज रोहतास जिले के सासाराम, कोचस सहित विभिन्न जगहों पर कैंडल मार्च एवं आक्रोश मार्च निकाली गई है। सासाराम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया है। जबकि कोचस में विभिन्न संगठन के लोगों ने कैंडल एवं आक्रोश मार्च निकाला है।
विदित हो कि पहलगाम हमले में रोहतास जिले के आईबी जवान मनीष रंजन की भी मौत हुई है। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। लोग इस हमले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं तथा आतंकवादियों एवं उनके साथ देने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।