Aurangabad: देव चैती छठ मेला को लेकर डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, सूर्यकुंड तालाब में कार्य कर रही एजेंसी के कार्य को देख भड़के डीएम,कार्य एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाई की कही बात

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में 1 अप्रैल से होने वाली चैती छठ मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसको लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अंबरीष राहुल ने मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई प्रमुख स्थानों पर पार्किंग, आवासन, पेयजल, प्रकाश व अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया गया. डीएम ने मेला क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम व एसपी ने मेला क्षेत्र में घूम-घूमकर सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देव मोड़ के पास पार्किंग स्थल, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय आवासन स्थल, थाना के पास मेला मैदान आवासन स्थल, देव-अंबा रोड स्थित सिंचाई कॉलोनी पार्किंग एवं आवासन स्थल, चांदपुर विद्यालय पार्किंग एवं आवासन स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही देव-औरंगाबाद रोड स्थित माले नगर, बेलसारा, भुइंया बिगहा पार्किंग एवं आवासन स्थल की भी स्थिति देखी.

मेला क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गों का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को न हो. डीएम ने कहा कि देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु देव छठ मेले में आते हैं. उनकी सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने मेला क्षेत्र में पेयजल, टेंट, प्रकाश और सफाई व्यवस्था पर जोर दिया और जिन स्थानों पर कमियां पायी गयी, वहां समय पर सुधार के निर्देश दिए. डीएम ने सभी व्यवस्थाओं को छठ पूजा से पहले पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

निरिक्षण के क्रम में डीएम जब सूर्य कुण्ड तालाब पहुंचे तो जीर्णोद्धार कार्य को देख भड़क उठे. उन्होंने कार्य करा रहे एजेंसी प्रतिनिधि एवं अभियंता को कहा कि जिस उद्देश्य से इतना खर्च किया जा रहा है वह पूरा नहीं हो सकेगा। तालाब के सबसे निचे अंतिम सीधी के नीचे केवल मिट्टी देख गुस्सा गये कहा कि पानी के दबाव में यदि मिट्टी बह गयी तो अर्घ्य देने के लिए उस सीढ़ी (छठ घाट) पर खड़े हज़ारों छठ व्रती एवं श्रद्धालू गिर जाएंगे और बड़ी दुर्घटना हो जाएगी.उन्होंने कार्य एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। छठ प्रारम्भ होने तक तालाब में पर्याप्त पानी भराने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, उप विकास आयुक्त अभ्येद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, बीडीओ अंकेशा यादव,सीओ दीपक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता,विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी अमोल कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डाँ विकास रंजन,न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, बिजली विभाग एसडीओ शिव रतन लाल, पीएचइडी सहायक अभियंता एन वर्मा ,एनएच के सीनियर इंजीनियर अरुण तिवारी,जिला सहायक अग्निशामक पदाधिकारी किशोर प्रसाद ,एसआई सूरज कुमार,एसआई राहुलकुमार, एसआइ नीतू कुमारी,एस आई कुणाल कुमार के अन्य अधिकारी भी शामिल थे।