Aurangabad:दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर शव जलाया,मामले में प्राथमिकी दर्ज, देवर गिरफ्तार

रफीगंज से एस के मिश्रा
MAgadh Express: औरंगाबाद जिले के रफीगंज के पोगर गांव मे एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिये शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मृतिका के रोहतास जिला के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैरा भूधर निवासी मृतिका के पिता संतोष पासी ने रफीगंज थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उल्लेख किया की मेरी 20 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी की शादी रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र सुरदीप चौधरी के साथ 7 जुलाई 2024 को हिंदू रीति रिवाज से शादी किया गया था। उस समय दहेज में एक बाइक एवं एक लाख शादी में दिए थे। एक महीने के बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। उसके बाद मेरी पुत्री को ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करने लग जब मैं पूछताछ किया तो पुत्री ने कहा की पति मुझे नहीं मानता है।
लड़का हमेशा गाली गलौज एवं मारपीट और पैसे के लिए मारपीट करता है। हम लोग कई बार बेटी दामाद को समझा बूझकर साथ रहने को कहा। इसी बीच 23 मार्च को सुबह कॉल करके पुत्री ने बताई की ससुराल पक्ष के सभी लोग मिलकर मारपीट कर रहे हैं। कुछ ही देर बाद उसके भैसुर फ़ोन कर बताते हैं की आपकी पुत्री की मौत हो गई है। जब अपने परिवार के साथ पोगर गांव आए तो घर में कोई भी व्यक्ति को नहीं देखें। और नहीं मेरी पुत्री रेखा कुमारी का अता पता नहीं चल रहा है। मेरी पुत्री की हत्या कर दिया गया है। जिसमें पति सुरदीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, सास शनिचरी देवी, श्रवण चौधरी, संजय चौधरी, विजय चौधरी ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर लाश को गायब कर दिया और साक्ष्य को छुपाने के लिए जला दिया गया। आरोपी सभी घर से फरार हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि विवाहिता की हत्या कर जला दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पोगर गांव पहुंचे। जहां से मृतिका के देवर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आवेदन में नामजद आरोपी फरार हैं। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है।