Aurangabad :स्वतंत्रता सेनानी के स्मृति में भवन निर्माण का हुआ शिलान्यास

संदीप कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले में नवीनगर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति मे भवन निर्माण के लिए कार्यक्रम आयोजित कर शिलान्यास किया गया। इसके पूर्व नवीनगर के सभी स्वतंत्रता सेनानियों जिन्होंने आजादी की लड़ाई मे भाग लिया और अपना सर्वोच्च बलिदान किया उन सब के घरों से मिट्टी इकट्ठा कर शिलान्यास स्थल पर लाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह,कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह,जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, जिला पार्षद हरी राम,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संतन सिंह,श्यामबिहारी सिंह, कुमार अवधेश सिंह सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों सहित कई गण्यमान्य लोगो द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो के लगभग 50 स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों ने शिरकत की। समारोह में आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत फूलमाला और अंग वस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में औरंगाबाद जिले के नवीनगर एक ऐसा प्रखंड है जहां इतनी बड़ी संख्या मे स्वतंत्रता सेनानी है जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध बिगुल फूंका था। ऐसे में उनकी स्मृति में नवीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्मृति भवन मिल का पत्थर साबित होगा।उन्होंने यह भी बताया कि स्वतंत्रता सेनानी के स्मृति में बिहार के किसी भी प्रखण्ड में भवन नहीं है और यह भवन पूरे देश को आईना दिखाने का काम करेगा।वही कार्यक्रम मे नवीनगर को अनुमंडल बनाने की मांग का जोरदार वकालत करते हुए कहा कि नवीनगर को अनुमंडल के साथ साथ टंडवा पंचायत और चैनपुर को प्रखंड बनवाने का आश्वासन भी दिया गया।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति मे भवन निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। उन्होने ने कहा कि आज का यह दिवस प्रति वर्ष स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति में मनाया जाएगा। उन्होने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। कहा कि उनके त्याग-संघर्ष व कुर्बानियों की बदौलत ही आज भारत आजाद है। जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और कई यातनाएं झेली ऐसे स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को नमन करते हैं।स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी को यह देश कभी भुला नहीं सकता है।वही कार्यक्रम को कई वक्ताओं द्वारा भी संबोधन किया गया ।मौके पर पूर्व प्रमुख राधा सिंह,पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, उदय प्रताप सिंह , भूलन सिंह, शिक्षक धनंजय सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।