Aurangabad:शराब तस्कर के मंसूबों पर फिरा पानी, घर में छुपाकर रखी गई शराब जब्त,तस्कर गिरफ्तार

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में छापेमारी कर शराब तस्कर के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जिसमें पुलिस ने मौके से घर में छुपाकर रखी देसी शराब बरामद की है। वही मौके से शराब तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर की औरंगाबाद जिला के टंडवा थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी इन्द्रदेव राम के रूप मे की गई है।
मामले में टंडवा थानाध्यक्ष धन्जय कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी, जिसके आलोक में छापेमारी के दौरान घर में अंदर छुपा कर रखा गया 15 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। वही मौके के शराब तस्कर टंडवा थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी इन्द्रदेव राम को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जप्त कर थाना लाया गया है और कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। वही छापेमारी अभियान ए एस आई राजीव कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।