औरंगाबाद :सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति मौत,ग्रामीणो ने सड़क जाम कर की मुआवजा की मांग

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के गोपी वीघा गांव के समीप एक बाइक चालक को हाइवा ने धक्का मार दिया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक मौके से भाग निकला। धक्के के कारण बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।यह घटना बुधवार देर रात्रि की है। वही घटना से गुस्साए ग्रामीणो ने सड़क जाम कर तत्काल मुआवजे की मांग करने लगे।मृतक की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के एगहारा गांव निवासी बिनोद सिंह के रूप में किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिनोद सिंह एनटीपीसी में काम करते थे और रोजाना की तरह काम निपटा कर घर लौट रहे थे कि नरारी थाना क्षेत्र के गोपी वीघा गांव के समीप तेज गति से आ रही हाइवा के चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही घटना से आक्रोशित लोगों ने बारुण एनटीपीसी मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया।
घटना की सूचना पर नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष प्रभुनाथ प्रकाश दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझा बुझा कर काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटवाया । थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं। पुत्री की शादी हो चुकी है। बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बाहर नौकरी कर रहा है।इधर हादसे के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया।