औरंगाबाद :वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी खुशी को नेता प्रतिपक्ष ने किया सम्मानित ,राजद कार्यकर्ताओ ने दी बधाई

मगध एक्सप्रेस : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर पर औरंगाबाद शहर के वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी खुशी कुमारी को राष्ट्रीय जनता दल नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सम्मानित किया है जिसे पूरे बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल ने इस कार्य के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव , श्रीमती राबड़ी देवी एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री कांति सिंह को बधाई दिया है।

बधाई देने वालों में सांसद अभय कुशवाहा पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान , विधायक भीम सिंह यादव, ओबरा विधायक ऋषि कुमार, रफीगंज विधायक नेहालुद्दीन ,नवीनगर विधायक डब्लू सिंह ,जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ,महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमन सिंह, प्रदेश महासचिव कालेश्वर प्रसाद यादव, सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह ,युसूफ आजाद अंसारी ,जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल ,जिला पार्षद अनिल यादव, शंकर कुमार यादवेंद्र, सत्येंद्र यादव, छात्र राजद जिला अध्यक्ष चंदन कुमार, युवा जिला अध्यक्ष इंजीनियर राहुल कुमार, विकास कुमार, संजय यादव, मकबूल आलम , शहजादा शाही, मुरारी सोनी सहित सभी लोगो ने तेजस्वी यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है. खुशी कुमारी बिहार से वॉलीबॉल में 35 वर्षों के बाद प्रथम चयनित खिलाड़ी है. तेजस्वी प्रसाद मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी खिलाड़ियों को मान सम्मान के साथ सरकारी सेवा में अवसर प्रदान करेंगे।