औरंगाबाद :समाजसेवी ने अपने जन्मदिन पर सनातनी विधि से किया माता पिता की पूजा

0
59c1fe33-730b-4e46-b60f-75623388117c

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में भारतीय सेवा दल के केंद्रीय अध्यक्ष विभांशु मिश्रा रौशन ने अपना 28 वां जन्मदिन वैदिक तथा सनातनी विधि से मनाया। अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने माता-पिता की पूजा की, वैदिक मंत्रों का उच्चारण के साथ सभी अभिभावकों का आशीर्वाद लिया। वृक्ष लगाए तथा अपनी संस्था भारतीय सेवा दल के माध्यम से कई सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया। इस मौके पर अपनी दो निजी कंपनियों का शुभारंभ किया। जन्मदिन के मौके पर ना ही केक काटा गया और ना ही मोमबत्ती बुझाई गई।

मौके पर चाणक्य परिषद के जिला अध्यक्ष तथा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामानुज पांडेय ने अपना आशीर्वचन देतेहुए कहा की केक काटना, दीपक बुझाना पाश्चात्य संस्कृति है, हमारे देश की संस्कृति तो दीपक जलाना तथा जोड़ना है। उन्होंने इस आयोजन के लिए शुभकामना एवं बधाई दी, कहां की विभांशु मिश्र रौशन समाज व संस्कृति के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। सभी अतिथियों ने इस तरह के कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त की तथा अपनी बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित किया।

मौके पर भारतीय सेवा दल के संरक्षक शशांकधर शेखर, संयोजक राजू कुमार सिंह, केंद्रीय कोषाध्यक्ष नंदिता सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवम पांडेय, आनंद मिश्र मनीष, पूर्व प्रमुख ममता सिंह, पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, व्यवसायी लक्ष्मी गुप्ता, डॉ बैद्यनाथ सिंह, अरुण सिंह, रामविकाश सिंह, रामप्रकाश सिंह, ममता गुप्ता, सुमन अग्रवाल सहित परिवार के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed