औरंगाबाद :होली महापर्व को लेकर टंडवा थाना में शांति समिति की बैठक

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली को लेकर आपसी सद्भाव और प्रेम पूर्वक मनाने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष धन्जय कुमार ने की।बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व आपसी प्रेम से मनाए। उन्होने कहा कि पर्व के दौरान प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है। बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई। पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही।
वहीं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से अपील किया गया कि होली आपसी भाईचारें एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो। उन्होने कहा कि होली पर्व के साथ रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में सभी सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का अधिकतम प्रयास होना चाहिये। पूर्व के विवादित एवं चिन्हित स्थलों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। होली एवं रमजान को लेकर मुख्यालय से आए दिशा निर्देश के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस दौरान बैठक में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी सहित आम लोगों ने बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।