औरंगाबाद :[एनटीपीसी खैरा ]30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद,शराब तस्कर फरार

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बाद भी अवैध शराब कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है। नवीनगर में भी बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से देसी शराब निर्माण के साथ तस्करी का खेल जारी है। शराब माफिया अब प्लास्टिक पाऊच के जरिए चोरी छिपे शराब की तस्करी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस भी शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। समय-समय पर पुलिस तथा उत्पाद विभाग द्वारा शराब की खेप पकड़ी जा रही है बावजूद तस्करों में इसका खौफ नहीं है। इसी कड़ी में नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने शराब की खेप को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। जिसमें तस्कर द्वारा निर्मित देसी महुआ शराब की खेप खपाने की योजना थी। पुलिस ने तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया।
हालांकि पुलिस ने शराब तो बरामद कर लिया लेकिन तस्कर फरार हो गए। एनटीपीसी खैरा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के खदहा गांव सोन दियरा से 30 लीटर देसी चुलाई महुआ शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही तस्कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि उक्त गांव के सोन दियरा में तस्करों द्वारा शराब कारोबार किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम उक्त गांव पहुंची तो छुपाकर रखी गई शराब बरामद हुआ। मामले मे एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि शराब को जब्त कर थाना लाया गया है तथा पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर मामले में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध संशोधित मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस धंधे में शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी है। वही छापेमारी अभियान मे थानाध्यक्ष समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।