औरंगाबाद : देव में कुआं से निकाला गया राजकिशोर शर्मा का शव ,पुत्र ने गुमशुदगी का दिया था आवेदन

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के कुरका गाँव निवासी राजकिशोर शर्मा का शव आज चतुर बिगहा गाँव के नजदीक खेत के एक कुआं से बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देव के कुरका गाँव निवासी राजकिशोर शर्मा एक दिन पहले अहले सुबह शौच करने के लिए घर से निकलें थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे। घर नहीं लौटने के कारण परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दिया। आसपास के गाँव ,पड़ोसी ,रिश्तेदार के यहाँ भी पता लगाने से जब जानकारी नहीं मिली तो राजकिशोर शर्मा के पुत्र आकाश कुमार ने देव थाना में अपने पिता के गुमशुदगी का मामला बताते हुए आवेदन दिया था।

थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि पुलिस खोजबीन की तैयारी कर ही रही थी कि सोमवार की सुबह चतुर बिगहा गाँव के नजदीक एक खेत के कुआं में शव होने की सुचना मिली। सुचना के सत्यापन के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगो की सहयोग से शव को बाहर निकाला तब पता चला कि उक्त शव कुरका गाँव निवासी राजकिशोर शर्मा का है। शव की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया ,जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।