Exclusive औरंगाबाद : देव में सड़क हादसा ,वार्ड सदस्य की मौत के बाद सड़क पर बवाल , असमाजिक तत्वों ने पुलिस गाडी को किया क्षतिग्रस्त ,सैप का जवान घायल ,जाम छुड़ाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्क्त

मगध एक्सप्रेस : -औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के देव अम्बा पथ में सिमरी गाँव के नजदीक दोपहर बाद हुई एक सड़क दुर्घटना में इसरौर पंचायत के एक वार्ड सदस्य विकास कुमार की मौत हो गई ,जबकि विकास कुमार के साथ रहे एक युवक रामजी कुमार ,पिता गुप्ता प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि देव चट्टी बाजार निवासी रामजन्म गुप्ता का पुत्र वार्ड सदस्य विकास कुमार और एक युवक रामजी कुमार बाइक पर सवार होकर देव आ रहे थे ,उसी समय सिमरी गाँव के मोड के नजदीक सीमेण्ट से लदा एक ट्रैक्टर से साइड लेने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई ,जिससे ट्रैकटर के डाला का पिछला चक्का बाइक सवार वार्ड सदस्य विकास कुमार के ऊपर चढ़ गया ,जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि साथ रहा एक युवक रामजी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहाँ चिकित्स्कों ने वार्ड सदस्य विकास कुमार की मौत की पुष्टि कर दी। वहीँ घायल का इलाज जारी है।

देव चट्टी बाजार निवासी वार्ड सदस्य विकास कुमार की मौत जैसे ही लोगो को मिली ,भरे संख्या में स्थानीय लोगो और परिजनों की भीड़ सदर अस्पताल में एकत्रित हो गई। वहीँ परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। इधर घटना की सुचना के बाद देव चट्टी बाजार , सिमरी सहित आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के विरोध में देव अम्बा पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम की सुचना पर देव प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ,अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ,देव थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ,ढिबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे युवको को घंटो समझाया बुझाया लेकिन आक्रोशित स्थानीय युवक पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे।

युवको का कहना था कि देव अम्बा पथ की स्थिति कई वर्षो से जर्जर है ,जिले के सांसद /विधायक /अधिकारियों तक को इसकी जानकारी है बावजूद इसके निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं होने कारण आये दिन इस जर्जर पथ पर दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन विभाग के अधिकारियों की कानो तक जूं नहीं रेंग रही है जिसके कारण या तो लोग मौत के मुंह में समां जा रहे है या घटना होने पर गंभीर रूप से घायल हो रहे है।

आक्रोशित युवको की मांग थी कि जबतक देव अम्बा पथ की मरम्मत नहीं हो जाती या जिले के जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुँचते है तबतक सड़क जाम रहेगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को सक्षम अधिकारियों के पास भेजा जायेगा ,लेकिन आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित युवको की एक टुकड़ी ने सड़क के दोनों ओर लगे कई हरे पेड़ो को काटकर मुख्य सड़क पर गिरा दिया और मार्ग अवरुद्ध कर टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों के लाख समझाने का युवको पर कोई असर नहीं हो रहा था। वहीँ न्यूज़ कवरेज करने गए पत्रकारों पर भी आक्रोशित लोगो ने फोटो वीडियो लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। वहीँ आक्रोशित युवको की टोली ने अचानक से देव थाना पुलिस की एक गाडी पर हमला बोल दिया और गाडी के लाइट और शीशा को फोड़ दिया ,इतना ही नहीं गाडी में बैठे एक सैप जवान के साथ भी मारपीट की और गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया। गाडी पर हमला होने के बाद देव थाना पुलिस ने भी मौके पर अतिरक्त पुलिसकर्मियों को बुलाकर युवको को खदेड़ दिया।

घटना की सुचना पाकर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ,सहित भारी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और आक्रोशित युवको को खदेड़कर सड़क जाम को मुक्त कराया। एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने घटना की जानकारी ली और असामाजिक तत्वों पर कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। वहीँ पुलिस ने घटना में शामिल ट्रैकटर को जप्त कर थाना लाया है। थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि घटना में शामिल लोगो की जांच की जायेगी और जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी कार्यवाई की जायेगी।
