Aurangabad:आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

संदीप कुमार

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग घर से बाहर निकल आए और सड़क पर लाठियां भांजने लगे। लाठियां चलते देख आसपास के लोग बचाव के लिए भाग खड़े हुए।इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले में माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद होने पर दोनों पक्ष द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था जिसपर दोनों पक्षों को आपस मे समझौता करा दिया गया था। पुनः दोनो पक्ष आपस में भिड़कर मारपीट कर लिए ।थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में दोनों पक्षो के खिलाफ थाना कांड संख्या 44/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्ष से 9 लोगों जिसमें पिपरा गांव निवासी अनील भारती, सत्येंद्र भारती,अभिमन्यु भारती,कौशल भारती,राकेश भारती,मनजीत गिरी ,गणेश भारती,रघुनाथ भारती ,सुमन भारती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *