Aurangabad:राम जन्मोत्सव एवं रामनवमी महापर्व आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

0

प्रतिनिधि,मदनपुर –

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अगामी राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा एवं रामनवमी पर्व परंपरागत तरीके से मनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता मदनपुर के सनातन की धुरी आचार्य ज्ञानदत पांडेय नें की तथा संचालन अनिल ठकराल नें किया । विशिष्ठ अतिथि कं रूप में विश्व हिन्दू परिषद् के आजीवन हीत चिंतक जितेन्द्र सिंह परमार रहे । बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल सिंह, जिला सह मंत्री नवीन पाठक, धर्म प्रसार के जिला अध्यक्ष रामपुकार सिंह ‘हरिओम ‘, सुनील सिंह, विजय कु. सोनी सहीत दर्जनों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए ।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति की अगामी 16 फरवरी 25 ( रविवार ) को 11.00 बजे दिन में धर्मशाला प्रांगण में आयोजित किया जायेगा जिसमें रामनवमी समिति एवं शोभा यात्रा हेतु एक समिति का गठन किया जायेगा । बैठक को अपने संवोधन में जितेन्द्र सिंह परमार नें कहा कि इस बार का राम जन्मोत्सव कुछ खास होने वाला है। यह भब्य, दिब्य, एवं विहंगम होने वाला है। प्रभु श्री राम जी की विग्रह अयोध्या जी में स्थापित होने के बाद प्रथम जन्मोत्सव की तर्ज पर राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा अलौकिक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *