गया : दुर्गापूजा एवम रावणवध कार्यक्रम को लेकर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने की सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा , पूजा समिति को कमसे कम 20 वॉलेंटियर्स रखने का निर्देश

0

गया जिले के शेरघाटी में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी,अनिल कुमार रमण ने दूर्गा पूजा एवं स्थानीय शहर में आयोजित होेने वाली रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी एवं सुरक्षा इन्तजाम को लेकर समीक्षा की।जिसमें स्थानीय शहर के पूजा समिति एवं रावण वद्य समिति,सदस्य भाग लिए।

सम्पन्न हुए समीक्षा के दौरान एसडीपीओ शेरघाटी,प्रवेन्द्र भारती भी मौजूद रहें।समीक्षा बैठक की शुरूआत रावण दहन की तैयारी एवं सुरक्षा इन्तजाम से हुए।समिति सदस्यों ने इस साल मौदान दो बाॅच टावर, समुचित लाटनीगं के अतिरिक्तं समुचित पेयजल की जानकारी सझा की।लाटनीगं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी श्री रमण ने टीयुव लाईट के जगह वैपर लाईट लगाने के निर्देश दिये।

इसके अलावा मैदान में पूर्व से तीन निकास द्वार को बढाकर चार करने का सुझाव समिति सदस्यों ने रखी।ऐसा समिति सदस्यों ने सम्भावित भीड की तदात के मद्देनजर रखी।जिसे पूरा करने का भरोसा समिति सदस्यों को दिये गये।वही अपराधियों एवं अराजक तत्वो पर नजर रखने के लिए मैदान में 12 अदद् सीसीटीवी कैमार लगाने का फैसला लिया गया।वहीं प्रशासन ने पूजा पण्डालो में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश पूजा समिति को दी।

सम्भावित दूर्घटना की अशंका के मद्देनजर पूर्व की वर्षो की भाती इस वर्ष भी अग्नीशामक वाहन की तैनाती होगी।साथ ही प्रशासन से सभी निकास द्वार के अलावा शहर के अन्य संवेदनशील जगहो पर प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की मांग किया गया।जिस पर प्रशासन की ओर से पूरा करने का भरोसा दिया गया।साथ ही पूजा पण्डालो के लेकर भी प्रशासन की ओर से कई अन्य दिशा-निर्देश दिये गये।साथ ही प्रत्येक पूजा समिति को 20-20 की तदात में वोलेन्टीयर रखने का निर्देश दिये गये।ं शहर में भारी वाहन के अलावा अन्य चरपहिया व तीन वाहन को निर्धारीत अवधी के दौरान परिचालन रोक रहेगी।वाहनो का ठहराव नया बाजार, ,पलकिया मोड के अलावा जेपी चैक पर होगी।इसके अलावा प्रशासन की ओर से कई अन्य दिशा-निर्देश भी जारी की गई है।ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *