Aurangabad:(देव)सूर्य जन्मोत्सव पर नगर भ्रमण पर निकले भगवान सूर्य,हजारों लोग भव्य रथयात्रा में हुए शामिल

Magadh Express:-ऐतिहासिक एवं पौराणिक सूर्य नगरी देव में आज मंगलवार को अचला सप्तमी पर भगवान सूर्य का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भगवान का रथ तथा कलश यात्रा निकाली गई। देव पर्यटन विकास केंद्र के तत्वावधान में निकाली गई यात्रा में रथ पर भगवान सूर्य की प्रतिमा को स्थापित कर पूरे देव में नगर भ्रमण कराया गया। भ्रमण कराने के पहले किला मैदान में सभी श्रद्धालुओं को मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना कराया गया।गया से पहुंचे विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सर्वप्रथम पूजा अर्चना संपन्न कराया ।

किला मैदान से निकली रथ सह कलश यात्रा गोदामपर, बाजार, रानीतालाब से लेकर देव के हर जगहों से गुजरा। भगवान के रथ को खींचने के लिए हर श्रद्धालु हाथ बढ़ाते रहे। यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालु भगवान के रथ को खींचने के लिए अपनी आस्था प्रकट करते रहे। रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान सूर्य की जयघोष करते रहे। इस रथ सह कलशयात्रा में श्रद्धालुओं के आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरा देव एवं आसपास के गांवों के लोग भगवान के आस्था में डूबे रहे।

बताया गया कि भगवान सूर्य के जन्मोत्सव को लेकर देव एवं आसपास के लोग नमक नहीं खाते हैं। देव पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह,उपाध्यक्ष सह जिले के वरिष्ट पत्रकार अभिनेष कुमार सिंह ने बताया कि जगन्नथपुरी में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तर्ज पर देव में भगवान सूर्य के जन्मोत्सव पर सूर्य रथयात्रा निकालने की परंपरा शुरु की गई है। यह पिछले कई वर्षो से अचला सप्तमी के दिन भगवान सूर्य के जन्मोत्सव पर निकाली जा रही है। इस रथयात्रा में देव के अलावा आसपास के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। रथयात्रा के निकालने में देव पर्यटन विकास केंद्र के सभी सदस्य सहित देव की सभी समाजसेवी संस्था अपनी प्रमुख भूमिका निभाते हैं।इस दौरान उमा सिंह, रणधीर चंद्रवंशी,तरुण कुमार,रवि पाण्डेय,मुकेश सिंह,पवन कुमार पाण्डेय,दीपक गुप्ता,नंदलाल मेहता,अमरेश राणा,सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
