Aurangabad: मदनपुर जेसीबी जलाने मामले में एसआईटी गठित, एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानांतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा JCB जलाने का प्रयास करने के संबंध में औरंगाबाद पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है ।
औरंगाबाद पुलिस के अनुसार आज दिनांक-09/01/2025 समय करीब 10:30 बजे मदनपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-चिल्मी में अज्ञात अपराधियों नक्सलियो के द्वारा रात्रि में JCB जलाने का प्रयास किया गया है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित और आस-पास के लोगों का चयान दर्ज किया गया। JCB चालक एवं अन्य के द्वारा बताया गया कि कल रात्रि में दो व्यक्तियों द्वारा धमकी देते हुए नक्सल पर्चा फेंका गया और उसके बाद JCB को जलाने की कोशिश की गई थी। इस संदर्भ में मदनपुर थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 (मदनपुर) के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी।