Aurangabad: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक, विद्यालय निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन पूर्ण नहीं पाये जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी
Magadh Express: औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में
शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद, शिक्षा विभाग के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं संभाग प्रभारियों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। विद्यालय निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन पूर्ण नहीं पाये जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए अगली बैठक में पूर्ण प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया।
- समीक्षा के क्रम में शिक्षा का अधिकार के आलोक में सभी निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों के नामांकन की स्थिति संतोषप्रद नहीं पायी गयी, जिला पदाधिकारी द्वारा वांछित सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सभी निजी विद्यालयों में गरीब / अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन कराने का निदेश दिया गया।
- पी०एम० पोषण योजना की समीक्षा के दौरान निदेश दिया गया कि सभी विद्यालयों द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को देना सुनिश्चित करायें। कई बार निरीक्षण में यह पाया जाता है कि खिचड़ी में हरी शब्जी आदि नहीं डाली जाती है, सभी विद्यालयों को इसके लिए निदेशित करने का निदेश दिया गया।
- सभी प्रखण्डों से 10 बेहतर विद्यालयों की सूची की मांग जिला पदाधिकारी द्वारा गत बैठक में की गई थी, सूची की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि इन विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन का विस्तृत प्रतिवेदन बनायें एवं जो भी आवश्यकताएं हैं, उसे पूर्ण करायें। इन विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करें।
इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निदेश दिये गये। इसके साथ ही बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।