औरंगाबाद :नाली पर लगे लोहे का स्लैब टूटा,हादसे को निमंत्रण

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मंगल बाजार सब्जी मंडी के समीप में पीसीसी सड़क में बने नाली पर जगह जगह लगा लोहे का स्लैब टूट गया है। इससे बड़ा हादसे का अंदेशा बना हुआ है। नगरवासीयों ने इसकी मरम्मत की मांग की है। स्लैब क्षतिग्रस्त होने से दो पहिया वाहनों व पैदल राहगीर का इस रास्ते में आवागमन में दिक्कत होती है। सड़क और इसके नीचे पानी निकासी के लिए नाली बनाया गया है। इसके ऊपर बनाया गया लोहे का स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से इसपे ईट पत्थर लगा दिया, जिससे आने-जाने वाले खतरा से सतर्क रहे। लोहे का स्लैब क्षतिग्रस्त हुए लगभग दो महीने हो गए हैं लेकिन मरम्मत को लेकर नगर पंचायत ध्यान नहीं दे रही है।

वार्डवासियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त होने से वाहनों व पैदल राहगीर को आवागमन में दिक्कत हो रही है। जाली क्षतिग्रस्त होने से कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। स्कूली बच्चे में भी इस रास्ते से आना-जाना करते हैं। कई बार लोग इसमे फंसकर गिरने से घायल हो गए है।राहगीरों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण गली है।इस गली के बगल मे ही नवीनगर का मुख्य सब्जी मंडी भी है जहां काफी भीड़ रहती है।इस गली से प्रतिदिन सैकड़ों दो पहिया वाहन गुजरते है वही प्रतिदिन हजारों राहगीर जिनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं और बुजुर्ग लोग भी गुजरते हैं। लोगों ने तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed