औरंगाबाद :(आवश्यक सूचना)भारतमाला परियोजना के नवीनगर अंचल अन्तर्गत अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु महुअरी सूर्य मंदिर साया कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन आज और कल
मगध एक्सप्रेस :- भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अन्तर्गत पैकेज-06 में नवीनगर अंचल अन्तर्गत अधिग्रहित सिमरी धमनी,बेनी,परसा,बेलौटी, झरहा,पाण्डेय करमा,पचमो, लेरूआ, ईटवां एवं साया मौजा के रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक- 07 एवं 08 जनवरी 2025 को 11.00 बजे पूर्वा० महुअरी सूर्य मंदिर साया कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अंचल निरीक्षक/राजस्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैम्प मे ही संबंधित रैयतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही सवंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।