औरंगाबाद :पुनपुन महोत्सव में लगाई गयी चिकित्सा शिविर,238 लोगो की हुई स्वास्थ्य जांच
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा में आयोजित दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव में रेफरल अस्पताल नवीनगर के द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया।शिविर में रेफरल अस्पताल नवीनगर के चिकित्सक डॉ जितेन्द्र कुमार मिश्रा, पी एस सी पांडु के चिकित्सक डॉ विनोद प्रसाद के साथ सहायक के रूप में ऊषा कुमारी ,आशा कार्यकर्ता प्रीता देवी, काला पहाड़ से ऊषा कुमारी के देखरेख मे रोगियों की चिकित्सा की गई। महोत्सव के प्रथम दिन 138 रोगियों को ईलाज कर दवा का वितरण किया गया।
वहीँ दूसरे दिन भी 1 सौ से अधिक रोगियों की चिकित्सा की गई और उनलोगों को आवश्यक सुझाव देते हुए दवाइयां भी दी गई। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मौसम बदलने के साथ अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए। वही चिकित्सकों ने कहा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है। स्वस्थ व्यक्ति ही अपना और समाज का भला कर सकता है। वही उन्होने बताया कि गठिया, जोड़ों के दर्द आदि का कारण गलत तरीके के उठने-बैठने से एवं अनियमित दिनचर्या के साथ गलत खान पान है। नियमित रूप से व्यायाम एवं फिजियोथैरेपी से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।