औरंगाबाद :दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए विशेष जांच शिविर का हुआ आयोजन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर रेफरल अस्पताल परिसर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।बिहार शिक्षा परियोजना औरंगाबाद एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से 3 से 18 आयु वर्ग के नवीनगर प्रखंड के सभी कोटि के नि:शक्त बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में ऐसे बच्चे जिनको कम सुनाई देता है या बिल्कुल भी सुनाई नही देता तथा बोल नही पाते हैं, जिसको कम दिखाई देता है या बिल्कुल दिखाई नही देता है तथा वैसे बच्चे जिनका हाँथ पैर कट गया हो, टेढ़ा हो या मुड़ा हुआ हो, हाँथ पैर टाईट हो, चल फिर न पाता हो या बिल्कुल चलने में असमर्थ हो उपर्युक्त सभी प्रकार के दिब्यांगता से ग्रस्त बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है।

दिव्यागता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिविर में कुल 76 बच्चों का निबंधन किया गया एवं सभी की निशक्तता की जांच की गई।रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार भारती ने बताया कि शिविर में निबंधन कराने वाले सभी निशक्त बच्चों को जांचोपरांत प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा साथ ही यूपीआईडी कार्ड मुहैया कराया जाएगा । जिससे सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न योजनाओं का लाभ वे उठा सकेंगे।शिविर मे सदर अस्पताल औरंगाबाद के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर आनंद कारण,बिहार शिक्षा परियोजना से बीआरपी लाल बहादुर ,आनंद कुमार वर्मा,गंगाधर महतो, विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार,संतोष कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed