Aurangabad:संजय कुमार सिंह हत्याकांड के मुख्य षड्यंत्रकर्ता मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी को उड़ीसा के सुंदरगढ़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की ह्त्या मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव निवासी मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी को माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के द्वारा उड़ीसा के राऊरकेला वेदव्यास शहर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। जबकि मुख्य शूटर समेत मुख्य सरगना फरार हैं। बताया जाता है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व अभियुक्त के बीच चुनावी रंजिश का विवाद चल रहा था। मामले में माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 30 नवंबर को अंकोरहा गांव निवासी नवीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की माली थाना क्षेत्र के सौनौरा पुल के समीप बाइक सवार शूटर ने कार रोक गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मृतक के पुत्र आकाश कुमार ने 6 लोगों को नामजद समेत अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था।थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस टीम ने उड़ीसा के राऊरकेला वेदब्यास शहर से छापेमारी कर एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव निवासी मुखिया पति संजय गिरी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हत्या मामले में पूर्व में दो आरोपी माली थाना क्षेत्र के ख्म्भा गांव निवासी सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या तथा एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के घुजा गांव निवासी कमेन्द्र सिंह को जेल भेजा जा चुका है। फरार शूटर व मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी टीम छापेमारी कर रही है।

औरंगाबाद जिले में दिनांक-30.11.2024 को शाम में करीब 07 बजे माली थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि सोनीरा पुल के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार अपराध कर्मियों द्वारा अंकोरहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को औरंगाबाद से लौटने के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा तत्क्षण माली, NTPC खैरा, बारुण एवं कुटुम्बा थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था।Fsl टीम द्वारा रात्रि में ही घटनास्थल एवं मृतक के गाड़ी से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई थी।मृतक के पुत्र आकाश सिंह के फर्द बयान पर माली थाना कांड संख्या-222/24, दिनांक-01.12.2024 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गई।गठित SIT टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, हयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए कांड के मुख्य षड्यंत्रकर्ता अभियुक्त संजय गिरी को सुंदरगढ़ (राज्य-ओड़िशा) से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थित कराया गया एवं पुलिस रिमांड की कार्रवाई की गई।शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जायेगी। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed