औरंगाबाद : [देव] भवानीपुर पंचायत में किसानो से मसूर बीज वितरण में मोटी उगाही ,कार्यवाई शुरू हुई तो किसान सलाहकार ने लौटाया पैसा , पूरी खबर

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में किसान सलाहकार द्वारा किसानों से बीज वितरण के नाम पर मोटी उगाही करने का मामला सामने आने पर भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीपुर पंचायत के आनंदपुरा गांव निवासी किसान सुनील शर्मा,दिलीप शर्मा ,मीना देवी,कौशल मिस्त्री ,अजीत शर्मा ने आरोप लगाया है कि किसान सलाहकार संजय पासवान के द्वारा मसूर के बीज देने के नाम पर दो दो हजार और सरसो के बीज देने के नाम पर सौ सौ रुपया लिया गया। मामला मीडिया के द्वारा प्रकाश में लाए जाने के बाद कृषि विभाग की पोल खुल गई ।जानकारी मिलते ही जिला कृषि पदाधिकारी ने इस मामले में जांच का आदेश प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दिया और किसान सलाहकार से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछा गया है ।

जांच के आदेश के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आरोपी किसान सलाहकार सहित अन्य लोगो के साथ किसानों के गांव में पहुंचे और जांच किया और जांच की वीडियो भी वैसे किसानों का बनाया गया जो शिकायतकर्ता नही थे ।उल्टे जांच की वीडियो अधिकारियों को सौंपने से पहले जांच की वीडियो एक निजी youtuber को देकर सार्वजनिक भी कराया गया ,जिसका वीडियो वायरल है ।जांच रिपोर्ट सौंपने से पहले प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने वीडियो में बयान जारी कर किसान सलाहकार को क्लीन चिट भी दे दिया जो हास्यास्पद है ।जिन महिलाओं ने शिकायत की थी कि किसान सलाहकार ने पैसा लिया है उनको आनन फानन में दो दो हजार रुपया लौटाया गया ।

जबकि आज दूसरे दिन भवानीपुर पंचायत के टंडवा गांव निवासी नरेश पाल कृषि कार्यालय मसूर लेने पहुंचे तो किसान सलाहकार संजय पासवान ने उन्हें मसूर दिया ,मसूर लेने के बाद किसान सलाहकार ने जब दिया गया । किसान नरेश पाल ने जब कहा कि मुझे जानकारी हुई है कि जिन जिन किसानों से मसूर के एवज में जो दो दो हजार रुपया लिया गया था उसे वापस किया जा रहा है तो किसान सलाहकार संजय पासवान ने पहले तो पैसा देने से इंकार किया लेकिन वहां मौजूद पत्रकार और मामले की गंभीरता देखते हुए किनारे ले जाकर पैसा वापस कर दिया । हालांकि इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी से जानकारी लेना चाहा लेकिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय में नही थे ,क्षेत्र में रहने के कारण संपर्क नही हो सका है ।मामला जो भी हो लेकिन किसानों के बीज वितरण में किसान सलाहकारों की मोटी कमाई और प्रखंड कृषि विभाग में भ्रष्टाचार की चर्चा आम है ।


स्थानीय समाजसेवी सह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि किसान अन्नदाता है , किसानों की समस्याओं की निदान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है लेकिन कुछ अधिकारियों और कर्मियो के कारण विभाग और सरकार की किरकिरी होती है जो गलत है ।इस मामले में निष्पक्ष जांच हो तो लाखो रुपए भ्रष्टाचार के मामले सामने आ सकते है ।श्री सिंह ने कहा कि सरकार बदल जा रहि है,समय से जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारी और कर्मी बदल जा रहे है जबकि कुछ स्थानीय कर्मी लगातार कई वर्षो से और कुछ तो दस वर्षो से एक ही जगह जमे हुए है उन्हे तकाल प्रभाव से यहां से हटाने की जरूरत है तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed