औरंगाबाद :नवीनगर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीओ आलोक कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह, थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा समिति से जुड़े लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रशासनिक आदेश से भी अवगत हुए। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने पूजा समिति से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने वाले पूजा समिति से जुड़े लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

इस दौरान सीओ,बिडिओ और थानाध्यक्ष ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी। इस दौरान कई गण्यमान्य लोग सहित जनप्रतिनिधि सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
