औरंगाबाद :राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक

मगध एक्सप्रेस :-आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह जिला जज श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा आज जिले के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्रा के साथ-साथ कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु कई कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई। जिला जज ने जिला पदाधिकारी एवं उपस्थित पदाधिकारियों कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे अपने- अपने स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हो इसमें सहयोग करें। साथ ही वे इसके प्रचार-प्रसार पूरे जिले में कराने में सहयोग प्रदान करें।

जिस पर जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारियों में अपने स्तर से सहयोग देंगे। वही पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्रा ने यह आश्वासन दिया की पक्षकारों को नोटिस का तामिला समयानुसार हो इस पर अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे और सम्बन्धित थानों को तत्काल निर्देशित करेंगे कि वे नोटिस तामिला यथाशीघ्र पक्षकारों को करें और सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दें। जिला पदाधिकारी के द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि वे जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक आगामी आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक कदम उठायेंगे ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो सके.
