औरंगाबाद :रफीगंज के चोबरा तथा गोह के झिकटिया में खेल मैदान का डीडीसी ने किया निरिक्षण
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के उप विकास आयुक्त, श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा प्रखंड रफीगंज के ग्राम पंचायत चोबरा तथा गोह प्रखंड के ग्राम पंचायत झिकटिया मे मनरेगा द्वारा निर्मित हो रहे खेल मैदान का स्थलीय निरिक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में स्थल पर कार्य कि प्रगति, सामग्री उपलब्धता के सन्दर्भ मे आवश्यक निदेश दिए गए.प्रखंड गोह के झिकटिया ग्राम पंचायत के खेल मैदान को मॉडल खेल मैदान बनाने हेतु निदेशित किया गया. इस क्रम मे निदेशक डीआरडीए अनुपम कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला समन्यवयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.