औरंगाबाद :मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक ,प्रस्तावित गाँवों की स्थिति पर चर्चा
मगध एक्सप्रेस ;- औरंगाबाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में माननीय मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। गौरतलब हो कि माननीय मुख्यमंत्री जी की 15 दिसंबर से बिहार यात्रा शुरू होनी है।इसी संबंध में प्रस्तावित गांवों की वर्तमान स्थिति के विषय पर सभी संबन्धित अधिकारियों से चर्चा की गई है। अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर संतन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, सभी वरीय उप समाहर्ता, सभी कार्यपालक अभियंता, एएसपी अभियान, सीओ, बीडीओ औरंगाबाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.