औरंगाबाद :देव में प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह,मुख्य पार्षद पद पर 9 उम्मीदवार करेंगे दावेदारी

मगध एक्सप्रेस : औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत चुनाव में स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न पदों के 4 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रकार अब चुनाव मैदान में कुल 106 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोकेंगे। गौरतलब हो कि नगर पंचायत में विभिन्न पदों के लिए कुल 113 लोगों ने नामांकन किया था। वह तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया था।नाम वापसी की प्रक्रिया के अंतिम दिन शनिवार को प्रखंड कार्यालय में प्रतिनिधियों की भीड़ लगी रही।

बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया की नाम वापसी के आखिरी दिन मुख्य पार्षद उम्मीदवार सुजन्ति देवी एवं अंकिता कुमारी पार्षद उम्मीदवार वार्ड दो से पुष्पा देवी व वार्ड पाँच से राजू प्रसाद ने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि रविवार के दिन प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है,तथा सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी गई है ,वहीँ चुनाव समबन्धी आय व्यय की भी जानकारी दी गई है। वहीँ मुख्य पार्षद पद पर रिंकू देवी को प्रेसर कुकरछाप ,उमा देवी को मोटरसाइकिल छाप ,सुनील सिंह को चरखा छाप ,पिंटू कुमार को ताला चाभी छाप ,लक्ष्मण प्रसाद को सिलाई मशीन छाप ,सहित अन्य प्रत्याशियों को अलग अलग चुनाव चिन्ह दिए गए है।
