औरंगाबाद :देव में 9777 वोटर चुनेंगे नगर पंचायत की सरकार, 10 अक्टूबर को होना है मतदान

0

मगध एक्सप्रेस :निर्वाचन आयोग की ओर से नगर पंचायत चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। देव नगर पंचायत में पहले फेज में मतदान है। 10 अक्टूबर को नगर पंचायत के मतदाता मतदान करेंगे। देव नगर पंचायत में कुल 11 वार्ड है। देव नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 11 वार्डों में 9777 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चुनाव के लिए कुल 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

वार्ड एक के लिए तिलौता विगहा सामुदायिक भवन एक ,वार्ड दो के लिए राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय मे एक ,वार्ड तीन के लिए प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो , वार्ड चार के लिए 2 मतदान केंद्र एक दिवान विगहा सामुदायिक भवन तो दूसरा दिवान विगहा पुस्तकालय भवन में , वार्ड पांच के लिए कन्या मध्य विद्यालय देव में एक, वार्ड छह के लिए मध्य विद्यालय देव मे एक , वार्ड सात के लिए किला के मैदान में चलंत मतदान केंद्र एक
, वार्ड आठ के लिए जंगी मोहल्ला में चलंत मतदान केंद्र एक , वार्ड नौ के लिए बरई विगहा में प्राथमिक विद्यालय एक, वार्ड 10 के लिए नगर पंचायत देव प्रशासनिक भवन एक, वार्ड 11 के लिए गोदाम पर जनेश्वर पुस्तकालय भवन एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बीच चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित उम्‍मीदवार लगातार जन संपर्क कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *