औरंगाबाद : देव में छठ के दौरान भारतीय सेवा दल और शिव श्रृंगार समिति ट्रस्ट ने किया व्रतियों की सहायता
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में भारतीय सेवा दल के केंद्रीय सदस्य सह नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष आनंद मिश्र मनीष के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की टीम ने देव पोखरा एवं अन्य मार्गों पर चैत्र छठ मेलें में आये श्रद्धालुओं को सहयोग एवं सहायता की।
नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष आनंद मिश्र मनीष के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने मेला में तैनात अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं को अपने बिछड़े परिजनों से मिलवाया ,सही रास्ते की जानकारी दी एवं भीड़ में फंसे बच्चों एवं महिलाओं को निकलने में मदद की।
केंद्रीय कोषाध्यक्ष नंदिता सिंह एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवम पांडेय ने बताया कि हमारी संस्था के कर्मठ स्वयंसेवकों के सहयोग से छठ पूजा के आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई गई तथा संस्था के सदस्यों ने पूरी निष्ठा से छठ पूजा में आए श्रद्धालुओं को मदद की। इस अवसर पर प्रमुख स्वयंसेवकों के रूप में दिव्यांशु प्रताप सिंह, अजीत सत्यार्थी, अभिषेक पासवान, अभिषेक कुमार, गोल्डन कुमार, राहुल चौहान, मुकेश कुमार, मोहित कुमार, रिशु कुमार वैद्य, अमित कुमार लड्डू, आदि मौजूद रहे।
वहीँ देव की सामाजिक संस्था श्री शिव श्रृंगार समिति ट्रस्ट ने छठ व्रत के दौरान देव में दो दिनों तक श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के बिच गर्मागर्म चाय का वितरण किया है , इस दौरान अध्यक्ष संतोष भारती के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। समिती के सदस्यों ने मेला में आये हुए श्रद्धालुओं को आवश्यकता अनुसार सहयोग भी प्रदान किया इस दौरान मनीष राज ,राकेश कुमार , कुंदन सिंह , गुड्डू सिंह , धर्मेंद्र सिंह ,सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।