औरंगाबाद :अफडेविट के लिए अभ्यर्थी परेशान,मशीनों की संख्या बढ़ाने की हुई मांग

0
3f13e087-f400-49d7-8786-a95e51536e75


मगध एक्सप्रेस :- व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद अवस्थित शपथपत्र टिकट के लिए फ्रेकिंग मशीन कार्यालय में टिकट के लिए भारी भीड़ दिन भर लगी रही, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति पैक्स चुनाव के नामांकन पत्र भरने में शपथपत्र के लिए सौ रुपए के टिकट वास्ते उम्मीदवारो व उनके समर्थकों के भारी भीड़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद परिसर अवस्थित फ्रेकिंग मशीन के पास लगा रहा। जिनमें अधिकांश को कल टिकट देने का अश्वासन दिया गया है। अधिवक्ता ने बताया कि न्यायालय कार्य और अन्य शपथपत्र के लिए टिकट वास्ते परेशानी हुई है आवश्यकता को देखते हुए मशीन की संख्या बढ़ाई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed