औरंगाबाद : पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता , पकड़ा गया 18 लाख का इनामी नक्सली विनय यादव उर्फ कमल जी ,लेवी के 20 लाख रुपये बरामद
औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है । औरंगाबाद एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी है । एसपी ने कहा कि 18 लाख के इनामी नक्सली विनय यादव उर्फ कमल जी को गिरफ्तार किया गया है । एसपी ने बताया कि लेवि के 20 लाख रुपये भी बरामद किये गए है ।
इनामी नक्सली विनय यादव उर्फ कमल जी और अमरेन्द्र पासवान गिरफ्तार- एसपी
प्रेस को दिए गए बयान में एसपी ,औरंगाबाद कांतेश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस एवं पलामु पुलिस, झारखण्ड, 205वी वाहिनी, कोबरा वाहिनी एवं 47वी वाहिनी, सी०आर०पी०एफ० , औरंगाबाद के संयुक्त कारवाई में सरकार का 18 लाख का ईनामी नक्सली अभियुक्त 1. विनय यादव उर्फ कमल जी उर्फ किसलय जी उर्फ मुराद जी उर्फ गुरू जी पे० – देवराज यादव सा० – देउरा, थाना- अम्बा, जिला – औरंगाबाद एवं अमरेन्द्र पासवान उर्फ सत्या पासवान पे० स्व० अनुप राम सा० – मायापुर थाना – दाउदनगर जिला- औरंगाबाद को दाउदनगर थाना के मायापुर से गिरफ्तार किया गया ।
8 वर्षों से जोनल और रीजनल कमांडर के रूप में कार्यरत था विनय यादव – एसपी
एसपी औरंगाबाद ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात ईनामी नक्सली विनय यादव द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वह वर्ष 2003 से नक्सली संगठन में सक्रिय है एवं औरंगाबाद जिला के
मदनपुर, सलैया, दिबरा एवं देव थानाक्षेत्र में, गया जिला एवं झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार अपने संगठन को मजबूत करने एवं वर्ष 2014 से नक्सली संगठन का जोनल कमांडर एवं रिजनल कमांडर के रूप में नेतृत्व करता रहा है।
गिरफ्तार नक्सली विनय यादव के बयान पर पचरुखिया पहाड़ी क्षेत्र से लेवी के 20 लाख रुपये बरामद
एसपी ने कहा कि नक्सली विनय यादव से पूछताछ के क्रम में पता चला कि नक्सली संगठन द्वारा लेवी के वसूले गये रूपये को चकरबंधा के जंगल में शिकारी कुआँ के आसपास छिपा के रखा गया है। इस सूचना के आधार पर योगेंद्र ढकोले, उप-समादेष्टा, 205 वाहिनी, कोबरा, औरंगाबाद एवं मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, औरंगाबाद द्वारा अपने बल के साथ मदनपुर थानान्तर्गत चकरबंधा के पचरूखिया पहाड़ी क्षेत्र से गड़ा हुआ हालत में गोदरेज कम्पनी का लोहे का लॉकर बरामद किया गया, जिसे बाद में लोहे के कटर से काटकर कुल – 2000000/ रु बीस लाख रूपये बरामद किया गया । पुनः अभियुक्त विनय यादव के बयान के आधार पर इनके आश्रयदाता ईदरिश अंसारी पे० – खादिम रसूल ग्राम-भलवारी खुर्द थाना-अम्बा, जिला – औरंगाबाद के घर छापामारी की गयी तो ईदरिश अंसारी की गिरफ्तारी की गयी।
अभियुक्तों के विरुद्ध यू०ए०पी०ए० एक्ट दर्ज
नक्सली संगठन के महत्वपूर्ण ईनामी नक्सली के गिरफ्तारी होने से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है। कुख्यात नक्सली को शरण एवं सहयोग देने के आरोप में
गिरफ्तार 03 अभियुक्त सहित अन्य 02 अभियुक्तों के विरुद्ध दाउदनगर थाना काण्ड सं0-545/22 दिनांक 22.09.22 धारा-212/34 भा0द0वि0 एवं 13/17/19 यू०ए०पी०ए०
एक्ट दर्ज किया गया
विनय यादव उर्फ कमल जी का है बड़ा आपराधिक इतिहास ,दर्ज है कुल 54 कांड – एसपी
गिरफ्तार कुख्यात नक्सली विनय यादव का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है । एसपी ने बताया कि विनय यादव उर्फ कमल जी के खिलाफ कई मामले दर्ज है । उन्होंने कहा कि मदनपुर थाना में -21 ,सलैया थाना 01 , देव थाना 15, दिबरा थाना- 10, कुल- 47 काण्ड एवं गया जिला के बांकेबाजार एवं बाराचट्टी थाना में – 07 कुल 54 नक्सली काण्डों का अभियुक्त है।
डुमरी नाला कांड का मुख्य अभियुक्त है विनय यादव ,कोबरा वाहिनी के 10 जवान हुए थे शाहिद
वर्ष 2016 में बॉकेबाजार थानान्तर्गत डुमरी नाला के पास सुनियोजित तरीके से अभियान से लौट रहे सुरक्षा बलो पर आई०डी० ब्लास्ट करने के बाद फायरिंग करते हुए सुरक्षा बलो को इसके नेतृत्व में काफी नुकसान पहुचाया गया। इस घटना
में कोबरा वाहिनी के दस सुरक्षा बल शहीद हो गये थे। इस संदर्भ बॉकेबाजार थाना काण्ड सं0-93/16 दिनांक- 20.07.16 अभियुक्त विनय यादव के विरूद्ध दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त अन्य सीमावर्ती थाना से नक्सली अभियुक्त विनय यादव सहित अन्य सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता लगाया
जा रहा है।
जनवरी से अबतक 33 नक्सली अभियुक्त गिरफ्तार – एसपी
नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु मदनपुर थानान्तर्गत लंगुराही, तरी एवं पचरूखिया में फारवार्ड कैम्प का निर्माण कराया गया है। साथ ही इस वर्ष माह जनवरी से 22.09.22 तक औरंगाबाद जिला में नक्सलियों पर अंकुश लगाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा अर्द्धसैनिक बलों यथा सी०आर०पी०एफ०, कोबरा, एस०एस०बी० एस०टी०एफ० द्वारा विशेष अभियान चलाकर कुल 33 नक्सली अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है।
इसके अतिरिक्त नक्सल अभियान के क्रम में निम्नलिखित अवैध आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गये है :-
- Assault rifle – 04
- UBGL attached with HK-33 – 01
- Normal Rifle – 06
- Live Rounds – 394
- UBGL Rounds – 06
- Motorola wireless set -15
- Country Made Pistol-02
- केन आई0 ई०डी० -2091
के साथ ही अभियान के क्रम में सामान्य जीवन यापन कई सामान यथा चावल, दाल, तेल, कपड़ा आदि भारी मात्रा में बरामद कर विनष्ट किया गया है। इस वर्ष नक्सल से संबंधित कुल 13 काण्ड दर्ज किये गये है। कैम्प के निर्माण एवं लगातार चल रहे छापामारी अभियान में हुई गिरफ्तारी के फलस्वरूप कई नक्सल काण्डों का उदभेदन हुआ है एवं नक्सलियों का मनोबल काफी हराश
हुआ है।