नगर परिषद औरंगाबाद : अध्यक्ष पद प्रत्याशी पूनम गुप्ता के समर्थन में गोलबंद हुए अहरी मुहल्ले के युवा , श्री कृष्ण बाबू की प्रतिमा लगाने का भी उठा मुद्दा

0

औरंगाबाद में 10 अक्टूबर को नगर परिषद का चुनाव होना है । ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं के इर्द गिर्द नजर आ रहे है । जगह जगह मीटिंग चल रहा है तो कहीं समर्थक प्रत्याशियों का स्वागत कर रहे है । धीरे धीरे औरंगाबाद में नगर परिषद चुनाव का माहौल बनना शुरू हो गया है ।

इसी क्रम में नगर परिषद औरंगाबाद से नगर अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी पूनम गुप्ता के लिए उनके प्रतिनिधि और औरंगाबाद के व्यवसायी लक्ष्मी गुप्ता औरंगाबाद में अहरी में पूनम गुप्ता के समर्थन में वोट मांगने पहुँचे । औरंगाबाद नगर परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी पूनम गुप्ता के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रतिनिधि लक्ष्मी गुप्ता का क्लब रोड, साई मंदिर, श्री कृष्ण नगर अहरी तथा ब्रह्महर्षी चौक (दुर्गा मंदिर) के पास गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और अध्यक्ष पद प्रत्याशी पूनम गुप्ता के पक्ष में अपना समर्थन करते दिखे।

इस दौरान लोगों ने विभिन्न समस्याओं को रखा जिसे अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रतिनिधि लक्ष्मी गुप्ता ने पूरा करने का आश्वासन भी दिया। युवाओं का कहना है की पूनम गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं के लिए एक विजन है। इनके नेतृत्व में सकारात्मक रूप से विकास का कार्य संभव है। यही कारण है की युवा इनके समर्थन में दिख रहे है और युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। युवाओं से मिल रहे समर्थन से अभिभूत अध्यक्ष पद प्रतिनिधि लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि युवा देश के भविष्य है और पूनम गुप्ता के पास इनके लिए विजन है ।युवाओ का समर्थन मिल रहा है ।युवा को आगे बढ़कर अपने लिए योग्य प्रतिनिधि को चुनना होगा । निश्चित ही पूनम गुप्ता के अध्यक्ष बनने पर युवा वर्ग के लिए बहुत कुछ किया जाएगा । पूनम गुप्ता के पास नगर के विकास के लिए कई योजनाएं है जिसको जितने के बाद मूर्त रूप दिया जाएगा ।

इतना ही नही अहरी में लक्ष्मी गुप्ता के समक्ष श्री कृष्ण बाबू का स्मारक बनाने का प्रस्ताव भी जनता के द्वारा रखा गया जिस पर लक्ष्मी गुप्ता ने अपनी सहमति जताई और कहा कि नगर अध्यक्ष बनने के बाद पूनम गुप्ता इस कार्य को करेंगी ।

बहरहाल युवा पूनम गुप्ता के समर्थन में दिख रहे है ।अहरी में खासकर युवा वर्ग पूनम गुप्ता के समर्थन में दिख रहे है । नगर परिषद चुनाव में कई प्रत्याशी मैदान में है और जनता द्वारा भरपूर समर्थन का दंभ भी भर रहे है लेकिन देखना ये दिलचस्प होगा कि औरंगाबाद का युवा वर्ग 10 अक्टूबर को किसे अपना बहुमूल्य मत देकर नगर परिषद का अध्यक्ष चुनेंगे । बताते चलें कि इस बार नगर परिषद चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम होने वाली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *